Search
Close this search box.

झारखण्ड में माओवादीयो ने किया उत्पात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखण्ड में माओवादीयो ने किया उत्पात

‘माओवादियों’ ने छह वाहन और दो ड्रिलिंग मशीनें जलाईं, मजदूरों के मोबाइल फोन छीने

मजदूरों ने बताया कि माओवादियों ने वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। घटना शनिवार रात चंदवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तुरीसत गांव में हुई।

झारखंड के लातेहार जिले में माओवादियों ने कथित तौर पर छह वाहनों और दो ड्रिलिंग मशीनों को आग के हवाले कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात चंदवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तुरीसत गांव में हुई। बालूमाथ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनोद रवानी ने बताया कि दो कारों और इतने ही ट्रकों समेत छह वाहनों और दो ड्रिलिंग मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। तलाशी अभियान भी चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है।” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक अलग समूह ने इस घटना को अंजाम दिया हो सकता है।

मजदूरों के मोबाइल फोन लूटे

गांव में काम कर रहे मजदूरों ने दावा किया कि माओवादी वेशभूषा में कुछ लोग आए और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। एक मजदूर ने बताया कि उन्होंने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर को माओवादियों ने गोली मारी

बुधवार को लातेहार जिले में एक सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि घटना बुधवार रात महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसा गांव में हुई थी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली कई मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रतीत होता है कि हत्या माओवादियों ने की है। पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं।’’ उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है, जो इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार का सुपरवाइजर था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment