Search
Close this search box.

जबलपुर के ट्रिपलआई टी डी एम के हॉस्टल में एमएमएस काण्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जबलपुर के ट्रिपलआई टी डी एम के हॉस्टल में एमएमएस काण्ड

जबलपुर के इस संस्थान की गिनती देश के नामचीन ट्रिपल आईटी संस्थानों में होती है। ऐसे में यहां MMS कांड सामने आने से हड़कंप मच गया है। पूछताछ में आरोपी छात्रा ने दिल्ली में मौजूद अपने बॉयफ्रेंड को आपत्तिजनक वीडियो भेजने की बात कबूली है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित IIITDM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग) में एक सनसनीखेज MMS कांड सामने आया है। आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में नहाते हुए अन्य लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए और इन्हें दिल्ली स्थित अपने बॉयफ्रेंड को भेजा। बता दें कि जबलपुर के इस संस्थान की गिनती देश के नामचीन ट्रिपल आईटी संस्थानों में होती है। ऐसे में यहां ऐसा कांड सामने आने से हड़कंप मच गया है।

ऐसे खुला राज

यह मामला तब उजागर हुआ जब एक लड़की को शक हुआ और उसने देखा कि BTECH, CSC सेकंड ईयर की छात्रा वीडियो बना रही थी। उसने बताया कि जब वह हॉस्टल में नहा रही थी। उसी दौरान बाथरूम के ऊपर से उसे एक हाथ दिखाई दिया, देखा तो हाथ में एक डिवाइस था। उसने बाहर निकलकर देखा तो एक छात्रा डिवाइस से उसका वीडियो बना रही थी। इसके बाद, बाकी हॉस्टल की लड़कियों ने आरोपी छात्रा को पकड़ लिया और उसे कॉलेज प्रबंधन के हवाले कर दिया।

बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात कबूली

पूछताछ में आरोपी छात्रा ने कबूल किया कि वह पिछले 2 साल से यह वीडियो बना रही थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्रा ने दिल्ली में मौजूद अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात कबूली है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि क्या वीडियो सचमुच बॉयफ्रेंड को भेजे गए थे या कुछ और मंशा थी। आरोपी छात्रा से 2 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

 

कॉलेज में 400 से ज्यादा छात्राएं

मामला सामने आते ही हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने डुमना पुलिस चौकी का घेराव किया। मामले से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपी छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में करीब 400 से ज्यादा छात्राएं हैं। छात्रा न्यूड वीडियो बनाकर दिल्ली में अपने दोस्त को भेजती थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें