Search
Close this search box.

पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के CM और LG संग अमित शाह ने की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SDRF को भी अलर्ट रहने का निर्देश
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खास बैठक की है। इस बैठक में पाकिस्तान और नेपाल के पड़ोसी राज्यों के सीएम और उपराज्यपाल को बुलाया गया। बैठक में शाह ने खास निर्देश दिए हैं।

भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए हैं। सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच पाकिस्तान और नेपाल से सटे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की।

SDRF को भी अलर्ट रहने का निर्देश

इस हाई लेवल बैठक में अमित शाह ने राज्यों को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता बनाए रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और एनसीसी जैसे राहत और बचाव बलों को अलर्ट पर रखने को कहा गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में निगाह रखने का भी निर्देश

इसके साथ ही शाह ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर राष्ट्र विरोधी प्रचार पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने और संवेदनशील बिंदुओं पर निर्बाध संचार और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद से है। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाएं हैं। भारत ने पाकिस्तान से ये बदला 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का लिया है।

देश के अंदर की गईं मॉक ड्रिल

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। भारत ने सीमा पर सेना को अलर्ट कर दिया है। देश के अंदर भी जगह-जगह मॉक ड्रिल की जा रही हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment