Search
Close this search box.

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने रद्द की उड़ानें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर
पाकिस्तान ने पूरे देश में अपनी हवाई सेवाओं को रद्द कर दिया है और साथ में ही सभी शहरों के हवाई अड्डों को भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने साथ में NOTAM भी जारी कर दिया है।

पाकिस्तान नागरिक विमानन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित कर दी हैं। साथ ही सभी हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। इससे पहले भारत के ऑपरेशन सिंदूर से सहमे पाकिस्तान ने कराची, लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों को बंद कर दिया था। कराची एयरपोर्ट को तो रात 12 बजे तक के लिए बंद किया गया था। साथ ही NOTAM भी जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PAA) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।’’ इससे पहले भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment