Search
Close this search box.

रिकी पोंटिंग के जिम्मेदारी की भावना की प्रशंसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिस्की पोंटिंग के जिम्मेदारी की भावना से प्रभावित हैं लोग

IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्थगित है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL के 18वें सीजन को रोक दिया गया था और फिर कुछ विदेशी प्लेयर्स भारत छोड़कर अपने देश लौट गए।

IPL 2025 के बीच अचानक भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते जब युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी, उस वक्त पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बेहद साहसिक और जिम्मेदारी भरा फैसला लिया। पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले थे, लेकिन सीजफायर की खबर आते ही उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और दिल्ली में रुकने का निर्णय लिया। उनके पास ऑस्ट्रेलिया लौटने का विकल्प था, मगर उन्होंने टीम के हित में भारत में ही रहना बेहतर समझा।

पोंटिंग ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी, जो इस अनिश्चित हालात में दिल्ली से रवाना होने की तैयारी में थे, वो फिलहाल भारत में ही रहें। खिलाड़ियों में युद्ध की आशंका को लेकर डर था, लेकिन पोंटिंग ने उनसे बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें यहीं रुकने के लिए तैयार किया।

टीम के सीईओ सतीश मेनन ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह रिकी पोंटिंग के व्यक्तित्व को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में वही ऐसा कर सकते थे। उन्होंने न सिर्फ खुद रुकने का फैसला लिया, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी समझाया और उनका मनोबल बढ़ाया। अब वे सभी खिलाड़ी जल्द दोबारा टीम से जुड़ने वाले हैं।

मार्को यानसेन भारत के बाहर

धर्मशाला में आठ मई को IPL मैच रद्द होने के बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस और जेवियर बार्टलेट शामिल थे। टीम के एक सदस्य ने बताया कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए ऐसी युद्ध जैसी स्थिति नई थी, इसलिए उनका डरना स्वाभाविक था। स्टोइनिस की अगुवाई में वे जल्द से जल्द देश छोड़ना चाहते थे। मगर पोंटिंग ने उन्हें समझाया और सीजफायर के बाद भारत में रुकने के लिए तैयार कर लिया। ये वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

सिर्फ साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन ही ऐसे खिलाड़ी थे, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने के बावजूद भारत छोड़ चुके हैं। हालांकि वह फिलहाल दुबई में हैं और आईपीएल दोबारा शुरू होने की खबरों के बीच जल्द टीम से जुड़ सकते हैं। अच्छी खबर यह है कि पंजाब किंग्स के ज्यादातर स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भारत में ही मौजूद हैं, जिससे टीम टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने पर मजबूत स्थिति में होगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment