Search
Close this search box.

बिहपुर एनएच-31 पर हाइवा-ट्रक की भिडंत के बाद लगी आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहपुर में एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास एक हाईवा और ट्रक की भीषण टक्कर में हाइवा चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान बांका के गजियाडीह निवासी सुभाष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात सामान्य कराया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और उनके पीछे पत्नी और छह बच्चे हैं।
प्रखंड के झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हाइवा व ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। इसमें न सिर्फ दोनो वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बल्कि टक्कर के बाद दोनो वाहनों में आग भी लग गई। 

दूर तक नजर आईं आग की लपटें

टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटे दो किमी दूर से भी दिख रही थीं। वहीं इस हादसे के बाद एनएच 31 पर वाहनों की रफ्तार थम गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले वाहनों का मलवा सड़क पर से हटाकर तुरंत एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया। 

जिंदा जला हाइवा चालक

दोनों वाहनों में लगी भीषण आग में हाइवा चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने हाइवा नंबर बीआर 10 जीसी 8436 के चालक का जला हुआ व क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिसकी पहचान बांका जिले के बौसी थानाक्षेत्र के गजियरडीह निवासी 45 वर्षीय सुभाष यादव के रूप में हुई।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment