अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन को लेकर छिड़ी चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डोनाल्ड और मेलनिआ ट्रम्प

अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के संबंधों को लेकर बहस छिड़ गई है। ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ ने बड़े दावे किए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

अमेरिका में इन दिनों जेफ्री एपस्टीन को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है।  जेफ्री एक अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात यौन अपराधी था। एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे। साल 2019 में जेल में ही उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया और एपस्टीन के कनेक्शन की बात सामने आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ ने ऐसे दावे किए हैं जिससे अमेरिका में सनसनी मच गई है। वॉल्फ ने दावा किया है कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थीं और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था।

ट्रंप के बायोग्राफर ने क्या बताया

ट्रंप के बायोग्राफर रहे माइकल वॉल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि मॉडलिंग एजेंसी ID Models के  फाउंडर पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया को ट्रंप से मिलवाया था। पाओलो ने ही मेलानिया के अमेरिका शिफ्ट होने में मदद की थी। दोनों की मुलाकात 1998 में हुई थी। एक मॉडल एजेंट ने मेलानिया की मुलाकात पाओलो से कराई और इस तरह मेलानिया पाओलो के जरिए ट्रंप से मिली। एपस्टीन भी उसे अच्छी तरह से जानते थे।

मेलानिया और एपस्टीन के बारे में जानें

मेलानिया ट्रंप स्लोवेनिया में जन्मी थीं और एक सफल मॉडल रही हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी और 2017 में अमेरिका की प्रथम महिला बनीं।  मेलानिया “Be Best” नाम की मुहिम से बच्चों की भलाई के लिए काम करती रही हैं।  जेफ्री एपस्टीन एक अमीर व्यवसायी था जो हाई-प्रोफाइल लोगों के साथ संबंधों के लिए जाना जाता था। उस पर नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे।

डोनाल्ड ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन की थी दोस्ती

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप और जेफ्री एपस्टीन की दोस्ती का इतिहास 1990 और 2000 के दशक का है। इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों को कई सामाजिक आयोजनों और पार्टियों में एक साथ देखा जाता था। इनमें ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब की तस्वीरें और 1992 का एक एनबीसी वीडियो शामिल है, जिसने अमेरिका में हंगामा मचा रखा है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें