जर्मनी में पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम तीन लोगों की हुई मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जर्मनी में पटरी से उतरी ट्रेन, कम से कम तीन लोगों की हुई मौत

जर्मनी में एक यात्री ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं।

दक्षिणी जर्मनी में रेल हादसा हुआ है। यहां रविवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस ट्रेन हादसे को लेकर जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में रीडलिंगन के पास हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यात्री ट्रेन जर्मन शहर सिग्मारिंजेन से उल्म शहर जा रही थी।

ट्रेन में कितने लोग सवार थे?

अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। जिस वक्त ट्रेन हादसे का शिकार हुई उस समय उसमें लगभग 100 लोग सवार थे। बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, ‘‘यहां भारी बारिश हुई है इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं। जांच जारी है।’’

 

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने जताया दुख

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी ‘डॉयचे बान’ ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कैसा है जर्मन रेल परिवहन का हाल?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुर्घटना के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर घायलों को इलाके के अस्पतालों में पहुंचाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान आसपास के अस्पतालों के आपातकालीन डॉक्टरों को भी सूचित कर दिया गया। यात्री अक्सर जर्मन रेल परिवहन की आलोचना करते रहे हैं। ट्रेनों का देरी से चलना, विभिन्न तकनीकी समस्याओं का सामना करना आम बात हो गई है।

जर्मनी में हुए रेल हादसे

जून 2022 में, दक्षिणी जर्मनी में एक बवेरियन अल्पाइन रिसॉर्ट के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे। जर्मनी की सबसे घातक रेल दुर्घटना 1998 में हुई थी, जब सरकारी स्वामित्व वाली डॉयचे बान द्वारा संचालित एक हाई-स्पीड ट्रेन लोअर सैक्सोनी के एस्केडे में पटरी से उतर गई थी, जिसमें 101 लोग मारे गए थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool