

ल्यूटन से ग्लासगो जा रही एक फ्लाइट को यात्री ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। यात्री ने अचानक से ट्रंप और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। उसने अल्लाहु अकबर के भी नारे लगाए।
ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईजीजेट की एक फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच गया। इसमें सवार एक 41 वर्षीय यात्री ने उड़ान के दौरान ही चिल्ला कर कहने लगा, “मैं विमान को बम से उड़ा दूंगा।” उसने “अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद” और “अल्लाहु अकबर” जैसे नारे भी लगाए। यह घटना ईजीजेट की उड़ान संख्या EZY609 में हुई। जब विमान ग्लासगो में उतरा, तो पुलिस अंदर घुसी और बम की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में स्कॉटलैंड पुलिस के हवाले से कहा गया है, “विमान के पहुंचने पर अधिकारी उसमें सवार हो गए और एक 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जो अभी भी हिरासत में है। पूछताछ जारी है।”
विमान की आपातकालीन लैंडिंग
यात्री के अभद्र व्यवहार के कारण पायलट को आपातकालीन लैंडिंग प्रोटोकॉल लागू करना पड़ा। हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि विमान में सवार लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। विमान में एक यात्री ने बताया, “वह शौचालय से बाहर आते ही अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाकर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाने लगा। फिर उसने कहा, ‘मेरे पास बम है, मेरे पास बम है।’ इस पर लोग भ्रमित हो गए। मुझे लगा कि वह मजाक कर रहा है, मेरा मतलब है, यह एक अजीब मजाक है।” गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए स्कॉटलैंड में हैं।
बेंगलुरु-सूरत उड़ान में डॉक्टर ने क्रू को धमकाया
भारत में भी एक विमान में क्रू को धमकी देने का मामला सामने आया था। यह घटना लगभग एक महीने पहले हुई, जब एक महिला डॉक्टर ने बेंगलुरु से सूरत जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में प्रतिबंधित क्षेत्र में अपना सामान रखने को लेकर हंगामा किया था। उसने विमान को क्रैश करने की भी धमकी दी थी। आयुर्वेदिक चिकित्सक व्यास हीरल मोहनभाई की हरकतों से सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण उड़ान दो घंटे देरी से हुई।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मोहनभाई, जो दो बैगों के साथ एआई फ्लाइट IX2749 में अकेले यात्रा कर रही थीं, चेक-इन काउंटर को दरकिनार कर दोनों सामान विमान में ले जाने पर अड़ी रहीं। स्थिति तब गंभीर हो गई जब वह विमान में चढ़ीं, एक बैग क्रू केबिन के पास छोड़ दिया और दूसरे के साथ अपनी सीट पर चली गईं।
