धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

युजवेंद्र चहल और धनश्री
युजवेंद्र चहल ने आखिरकार धनश्री वर्मा संग अपने तलाक पर खुलकर बात की और खुलासा किया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया था। चहल ने बताया कि तलाक के बाद उन्हें धोखेबाज कहा गया और उस वक्त वह इतने परेशान थे कि उन्हें आत्महत्या करने के विचार आते थे।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई अनसुने किस्से बताए। साथ ही यह भी खुलासा किया कि धनश्री और उन्होंने तलाक का फैसला कई महीने पहले ले लिए था। लेकिन, वह यह सोच कर रुक गए थे कि सब ठीक होगा फिर भी बात नहीं बनी और उन्हें अलग होना पड़ा। युजवेंद्र को धनश्री से तलाक के बाद धोखेबाज तक कहा गया था। इस पर भी क्रिकेटर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके मन में उस वक्त आत्महत्या के विचार आते थे।

युजवेंद्र चहल को कहा गया धोखेबाज

राज शामानी पॉडकास्ट पर चहल ने बताया कि तलाक के बाद उन्हें गलत कहा गया और ‘धोखेबाज’ का टैग दिया गया। जब चहल से पूछा गया कि क्या उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को इस उम्मीद में परफेक्ट दिखाया था कि शायद आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘हां… ऐसा ही था’। उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर से लगता था कि अलग होने का फैसला बदल सकता है और वो दोनों फिर से खुशी से साथ में रहने लगेंगे। युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘तलाक के बाद मुझे धोखेबाज कहा गया, जबकि मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। मैं वफादार इंसान हूं। आपको मेरे जैसा लॉयल मिल नहीं सकता है… मैं अपने लोगों की परवाह करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है लोग पूरी स्टोरी जाने बिना ही निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। मुझे इन सब बातों से बहुत तकलीफ होती है… किसी को पता भी नहीं है क्या हुआ है और फिर भी मुझे दोष दे रहे हैं।’

धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक क्यों हुआ

क्रिकेटर ने अपनी शादी टूटने की वजह बताते हुए कहा कि शादी एक ‘समझौता’ है। उन्होंने अपने तलाक का कारण बताते हुए कहा कि साथ में अच्छा समय न बिता पाने की वजह से दूरियां बढ़ती गईं। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि दोनों तरफ से समझौता जरूरी है, लेकिन कभी-कभी मनमुटाव होने के कारण सब बर्बाद हो जाता है। आगे चहल ने बताया कि वह और धनश्री दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त थे। इस वजह से दोनों के बीच पिछले कुछ सालों में तनाव और बढ़ गया था, जिसका असर धीरे-धीरे उनके रिश्ते पर पड़ रहा था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment