
प्रयागराज में यूपी एटीएस ने झारखंड के कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है। बदमाश के पास से एके-47 के साथ भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
यूपी एसटीएफ ने झारखंड के खुंखार अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एटीएस के साथ बदमाश की मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में यूपी एसटीएफ ने धनबाद के खूंखार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू को मार गिराया।
एके 47, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बदमाश के पास से एक एके 47, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। शातिर बदमाश आशीष रंजन उर्फ छोटू ने शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर खुद को घिरता देख एके 47 और 9 MM पिस्टल से एसटीएफ टीम पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
एटीएस ने की घेराबंदी तो चला दी गोली
एसटीएफ प्रयागराज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जेसी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है। जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास किया गया। उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया गया।
इससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे। पुलिस की गोलीबारी में बदमाश गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
प्रतापगढ़ में भी बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
वहीं, प्रतापगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश मो. शोएब के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। दूसरा बदमाश मो. मारुफ उर्फ निखिल को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश लूट की योजना बना रहे थे। इनके पास से तमंचा , जिंदा कारतूस ,खोखा कारतूस बरामद किया गया है। शोएब पर जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और चित्रकूट में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
