
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में खुशियों से भरे माहौल में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक पारिवारिक आयोजन के दौरान करंट लगने से CRPF जवान की दर्दनाक मौत हो गई।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में खुशियों से भरे माहौल में उस वक्त कोहराम मच गया जब एक पारिवारिक आयोजन के दौरान करंट लगने से CRPF जवान की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा चिड़ावा कस्बे में बुधवार को उस समय हुआ जब सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात राजेंद्र श्योराण अपनी बेटी के छुछक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
1 महीने की छुट्टी लेकर आए थे घर
राजेंद्र श्योराण मूल रूप से गोठ गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में चिड़ावा के वार्ड नंबर 14 में परिवार सहित निवास कर रहे थे। वह हाल ही में दोहिता के जन्म की खुशी में 3 अगस्त को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार को बेटी के ससुराल चिड़ावा में आयोजित छुछक कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ पहुंचे और डीजे पर जमकर नाचे। खुशी के इस माहौल में अचानक ऐसा हादसा होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।
पंखे के हाथ लगाते ही आया करंट
कार्यक्रम के दौरान डांस के बाद राजेंद्र पसीना आने पर ठंडी हवा लेने के लिए एक फर्राटा पंखे के पास जाकर बैठ गए। जैसे ही उन्होंने पंखे की दिशा बदलने के लिए हाथ लगाया, उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल उन्हें चुंगी नाका स्थित आरडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पलभर में खुशियां मातम में बदली
हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया। रात होने के कारण शव को राजकीय उप-जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। एक सुखद पारिवारिक अवसर इस हादसे के कारण दुखद घटना में तब्दील हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
