Search
Close this search box.

एलन मस्क की लग गई लॉटरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फोर्ब्स के अरबपतियों की सूची के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर 53 वर्षीय एलन मस्क की संपत्ति अब 320.2 बिलियन डॉलर हो गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति  पद के लिए हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप  की जीत के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क  की संपत्ति में छप्परफाड़ उछाल आया है. पिछले हफ्ते ट्रंप की जीत के एलान के बाद से एलन मस्क के नेटवर्थ में 70 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और ये 300 बिलियन डॉलर को पार करते हुए 320 बिलियन डॉलर के लेवल पर जा पहुंचा है. पूरे चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की जीत को सुनिश्चित कराने में एलन मस्क लगे रहे थे.

एलन मस्क की संपत्ति में 70 बिलियन डॉलर का उछाल 

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनायर्स रैकिंग्स  के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर 53 वर्षीय एलन मस्क की संपत्ति 320.2 बिलियन डॉलर हो गई है. दूसरे स्थान पर ओरैकल  के लैरी विलसन है जिनकी संपत्ति 231.8 बिलियन डॉलर है. दोनों की संपत्ति के बीच 90 बिलियन डॉलर का फासला हो चुका है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला  के स्टॉक्स में ट्रंप की जीत के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला है. टेस्ला के स्टॉक में 39 फीसदी का उछाल आया है और कंपनी के मार्केट कैप में 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा इसके चलते हुआ है. टेस्ला के शेयर में तेजी का ही असर है कि एक हफ्ते में ही एलन मस्क की संपत्ति में 70 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

सुनिश्चित की डोनाल्ड ट्रंप को जीत 

डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत दिलाने के लिए एलन मस्क ने ऐसे वोटर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए स्विंग स्टेट ऑपरेशन को फंड किया जिनका झुकाव राइट-विंग की तरफ था. एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया जिसे उन्होंने साल 2022 में खरीदा था. अब एलन मस्क की कोशिश इस बात में है कि डोनाल्ड ट्रंप को जीत दिलाने के लिए उन्होंने जो निवेश किया है उसका वे भरपूर लाभ उठा सकें. ट्रंप प्रशासन में कई लोग एलन मस्क के पसंद के हो सकते हैं.

मस्क के कारोबारी साम्राज्य को होगा फायदा

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार जनवरी 2025 में संभालेंगे जिसके बाद ये माना जा रहा है एलन मस्क के कारोबारी साम्राज्य को बड़ा फायदा होने वाला है. मस्क लगातार अमेरिकी रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के अधिकारों को कम करने की बात करते रहे हैं जो उनके कारोबार को आगे बढ़ाने में कठिनाई पेश कर रहे हैं. एलन मस्क की कई कंपनियां जांच के लेकर कानूनी विवादों में फंसी है.

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment