

चंदौली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को नौकरी दिलाने पासपोर्ट बनवाने केवाईसी अपडेट करने और अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में ठगी से संबंधित सामग्री भी बरामद की है जिसमें सात मोबाइल फोन सौ से ज्यादा सिम कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए साइबर ठग
अलीनगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ रात को चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो बाइकों पर सवार पांच युवक आते हुए दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, तो उनके जवाबों से पुलिस को शक हुआ। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त सभी सामान बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तुरंत आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।
नौकरी दिलाने का देते थे झांसा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को धोखाधड़ी से अपने झांसे में लेकर बैंक डिटेल्स प्राप्त करते थे। इसके बाद नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट करने, एटीएम बंद होने और गूगल पे पर बोनस देने का झांसा देकर ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे निकालते थे।
पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरेसर निवासी अनिल कुमार गोंड, गोधना निवासी रोहित यादव, गोधना निवासी रोशन कुमार, अखरी कुरहुआ थाना रोहनियां के राहुल रस्तोगी और गोधना के मनीष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
