Search
Close this search box.

अडानी कंपनी पर वकील का बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वकील का बयान
भारतीय अरबपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) का आरोप लगाया गया। अब इसको लेकर कंपनी का बड़ा बयान आया है। कंपनी ने इन सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया। इसको लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी जो कि देश के सबसे बड़े वकील हैं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
भारतीय अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर हाल ही में अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत आरोप लगाया गया। इस आरोप लगने के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट भी आई। अब कंपनी ने इन आरोपों को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी या विनीत जैन पर एफसीपीए के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगा है।

 

इस मामले को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। आपको बता दें कि पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी देश के सबसे बड़े वकील माने जाते हैं।
मुकुल रोहतगी ने कहा कि मैंने इस मामले का आंकलन किया है और मेरे हिसाब से इनमें से कोई भी आराप गौतम अदाणी और उनके भतीजे पर नहीं लगा है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते गौतम अदाणी के खिलाफ आरोप लगा था। गौतम अदाणी और उनकी कंपनी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इसके अलावा रिश्वत देने का भी आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने 2020 से 2024 के बीच सोलर प्रोजेक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2236 करोड़ रुपये का रिश्वत दिया है।
कंपनी और वकील के बयान आने के बाज अदाणी ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली।
  • अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.60 फीसदी की बढ़त के साथ 2,227.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
  • अदाणी पावर 5.39 फीसदी की तेजी के साथ 461.25 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।
  • अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड का स्टॉक 5.60 रुपये की बढ़त के साथ 1,134.45 रुपये प्रति शेर पर ट्रेड कर रहा है।
  • अडानी गैस लिमिटेड के शेयर 4.72 फीसदी की तेजी के साथ 606.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment