मोहम्मद शमी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के 35 रनों पर ही पांच विकेट गिर गए थे। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक लगाने का मौका नहीं दिया। शमी ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और एक खास कीर्तिमान बना दिया। 

मोहम्मद शमी ने किया कमाल

मोहम्मद शमी आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और इसकी बानगी हम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देख चुके हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल करते ही वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं और मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी ने 200 वनडे विकेट 5126 गेंदों में हासिल किए हैं। जबकि स्टार्क ने ऐसा 5240 गेंदों में किया था। अब शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने के मामले में दुनियाभर के सभी बॉलर्स को पीछे कर दिया है और पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट
  • मोहम्मद शमी-5126
  • मिशेल स्टार्क-5240
  • सकलैन मुश्ताक-5451
  • ब्रेट ली-5640
  • ट्रेंट बोल्ट-5783
सकलैन मुश्ताक की कर ली बराबरी

मोहम्मद शमी ने अपने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट 104 मैचों में हासिल किए हैं। वह सबसे कम ODI मैचों में 200 विकेट तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बने हैं। उन्होंने सकलैन मुश्ताक की बराबरी की है। इन दोनों ही बॉलर्स ने 104-104 मैचों में 200 वनडे विकेट पूरे किए हैं। जबकि पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। स्टार्क ने 102 मैचों में 200 वनडे विकेट हासिल किए थे।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट 

मोहम्मद शमी की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह अभी तक 104 वनडे मैचों में 201 विकेट ले चुके हैं। वह सीम के साथ गेंदबाजी करते हैं और परिस्थितियों को बहुत जल्दी भांप लेते हैं। वह भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट मैच और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment