Search
Close this search box.

गुरुग्राम में उपद्रवियों ने तोड़ी बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वह उपद्रवियों की पहचान कर रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम जिले के कांकरोला गांव स्थित आंबेडकर कॉलोनी में कुछ उपद्रवियों ने संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कई धाराओं में दर्ज की गई FIR

ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने खेड़की दौला थाने में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के एक कर्मचारी ने शुक्रवार रात को क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी थी। इसके बाद उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

आरोपियों की पहचान की जा रही है

ग्रामीणों ने शनिवार को एक पंचायत बुलाई और पुलिस को सूचित किया। खेड़की दौला पुलिस थाने के प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा, ‘हम इस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने और उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

घटना स्थल पर तैनात की गई पुलिस की टीम

वहीं, स्थानीय भीम सेना नेता सतपाल तंवर ने कहा कि अगर आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह प्रदर्शन करेंगे। जिस जगह पर आंबेडक की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

स्थानीय लोगों से हो रही पूछताछ

पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। मूर्ति तोड़े जाने की वजह भी तलाश रही है। साथ ही उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment