

दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के जरिए टेरर फंडिंग के आरोपी की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर भेजा गया है।
जम्मू कश्मीर की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट और दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल एक ज्वाइंट ऑपरेशन में टेरर फंडिंग के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम परवेज अहमद खान उर्फ सिंह पीके उर्फ शेख तजामुल इस्लाम उर्फ खालिद है। परवेज अहमद खान श्रीनकर के बेमिना इलाके की फारूक कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी परवेज अहमद खान के ऊपर आरोप है कि उसके संबंध पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठनों से है। साथ ही उसपर आरोप है कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों की जम्मू कश्मीर में मदद करता है। बता दें कि पुलिस ने परवेज को सीआईके पुलिस स्टेशन में साल 2024 में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है।
ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया श्रीनगर
परवेज अहमद खान के खिलाफ श्रीनगर की एक कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। फिलहाल पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ श्रीनगर ले गई है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों ने हमला किया। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की। यह हमला घने जंगल से किया गया, जिसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। जानकारी के अनुसार, मुश्तबह दहशतगर्दों पेली फाल सुंदरबनी के इलाके में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ये हमला अखनूर के मलला और राजौरी के सुंदरबनी के पास के इलाके में हुआ है।
भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों ने की फायरिंग
फ़ायरिंग के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए। संभावना है कि आतंकी पास के जंगलों में छिप गए हैं। फायरिंग के बाद इलाके में आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर तलाशी की ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के फाल गांव के पास हुई संक्षिप्त गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि जंगल में छिपे हुए आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर कुछ राउंड फायरिंग की। यह इलाका आतंकवादियों के लिए पारंपरिक घुसपैठ का रास्ता माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी फायरिंग की, जबकि आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया।
