Search
Close this search box.

आरजेडी चीफ पर भड़के प्रशांत किशोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशांत किशोर

’40 साल राजनीति करने के बाद अब लालू जी को आ रही पलायन की याद’, RJD चीफ पर भड़के पीके;

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान पीके ने कहा कि जन सुराज के पास पलायन रोकने का सबसे अहम मुद्दा है। इसके लिए एक पूरा तार्किक प्लान भी है।

पीके ने बताया पलायन रोकने का प्लान

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जन सुराज ने जो 5 वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे। जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोक कर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे।’

बिहार के लिए होगा सबसे खुशी का दिन

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा। जिस दिन पलायन रुक जाएगा। वह बिहार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। इसलिए जन सुराज सिर्फ वही बात करता है, जो किया जा सकता है, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें।’

जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं- पीके

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है। जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं हैं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिसे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। हम जो भी वादा करेंगे, पहले उसका गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम उस वादे को कैसे पूरा करेंगे।’

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment