

उत्तराखंड के विकासनगर में होली के जश्न के दौरान एक रिसॉर्ट में आग लगा दी गई। रिसॉर्ट संचालक राहुल कुमार ने बताया कि सागर और हिमांशु शर्मा नाम के दो युवकों ने पहले रिसॉर्ट में हंगामा किया और फिर अपने 20-30 साथियों के साथ वापस आकर आग लगा दी। पुलिस ने दो नामजद और 20-30 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिसॉर्ट संचालक राहुल द्वारा पुलिस को दी गई सूचना
कोतवाली विकासनगर में रिसॉर्ट संचालक राहुल पुत्र सुरेश कुमार निवासी मेहूंवाला ने दी तहरीर में कहा कि ग्राम पंचायत बादामावाला के ग्राम पश्चिमवाला में आनंद वाटिका नामक रिसॉर्ट में नौ केबिन, हॉल, किचन के साथ-साथ बड़ा हाल व स्टाफ रुम थे। केबिन के बाहर एक सुन्दर गार्डन व चारों तरफ बांस की बाउन्ड्री थी। जिसमें सभी प्रकार के रिसॉर्ट चलाने के लिए राशन व सामग्री उपलब्ध थी।
श्रमिक ने बाहर भाग कर बचाई जान
आरोपित जाते हुए उसे भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घटना के समय उसके रिसॉर्ट में काम करने वाले श्रमिक भी अन्दर मौजूद थे, जिन्होंने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।
मौके पर सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चला कि बाइकों पर आए युवकों के हाथ में लाठी डंडे थे, जो घटना के बाद भाग रहे थे। सागर, हिमांशु व अन्य 20 से 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
रिसार्ट की आग को गेहूं के खेतों तक पहुंचने से रोका
विकासनगर: फायर स्टेशन डाकपत्थर को सूचना देर से मिली। घटना शुक्रवार तीन से साढ़े तीन बजे के बीच की बताई जा रही है, लेकिन फायर स्टेशन को सूचना 3:40 बजे मिली। पश्चिमवाला में रिसार्ट में लगी आग की सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची, तब तक काफी सामान जल चुका था, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
फायर यूनिट ने मिनीहाईप्रेशर से हॉजरील फैलाकर पंपिंग चालू की और फायर यूनिट ने सूझबूझ के साथ वहां से सिलेंडर को बाहर निकाला। वाटर टेंडर से भी हॉजरील फैलाकर दोनों ओर से पानी डालकर आग को पूर्णतः बुझाया गया। फायर सर्विस की सतर्कता से आग को गेहूं के खेतों में पहुंचने से रोका गया, आग को अन्य स्थल पर फैलने से रोका गया। यदि आग गेहूं के खेत तक जा पहुंचती तो संबंधित किसान को भी नुकसान पहुंचता।
