आईपीएल में इस्तेमाल होंगी दो नई गेंदें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2025 में क्या है दूसरी नई गेंद का नियम?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस लीग की जब से शुरुआत हुई है तब से ये लीग काफी बदली है और कई नए नियम इस लीग में आए हैं। इस बार भी आईपीएल में एक नया नियम लागू होने जा रहा है जो गेंदबाजों के लिए राहत लेकर आएगा। हालांकि ये नियम हर मैच में लागू नहीं होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत साल 2008 से हुई थी और तब से ये लीग काफी बदल गई है। लीग में कई नियम आए हैं फिर वो चाहे टाइम आउट का हो या इम्पैक्ट प्लेयर का। इस सीजन एक बार फिर लीग में नया नियम लागू होने जा रहा है। ये है दूसरी नई गेंद का नियम जो आईपीएल-2025 में नजर आएगा। 

ये नियम ओस के प्रभाव को कम करने के लिए लागू किया जाएगा। ओस के कारण गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में परेशानी होती है जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। इससे निपटने के लिए आईपीएल में अब दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा।
हालांकि, ये नियम सभी मैचों में लागू नहीं होगा। ये उन मैचों में लागू होगा जो मैच रात के समय में होंगे। नियम के तहत मैदानी अंपायर दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद गेंद की स्थिति को देखेंगे। अगर गेंद पर अतिरिक्त ओस मिलती है तो गेंदबाजी टीम को नई गेंद की इजाजत होगी। ये नियम गेंदबाजों को ओस की स्थिति में कमजोर पड़ने से रोकेगा। दिन में होने वाले मैचों में ये नियम लागू नहीं होगा। 

सलाइवा बैन खत्म

इसके अलावा एक और बदलाव इस सीजन देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के उपयोग की मंजूरी दे दी है। कोविड के दौरान इस पर बैन लग गया था और गेंदबाज बॉल पर लार लगा उसे चमका नहीं सकते थे, हालांकि आईपीएल ने इस पर से बैन हटा दिया। आईसीसी ने अभी तक इसे बनाए रखा है। मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई बैठक में आईपीएल फ्रेंचाइजियों के अधिकतर कप्तानों ने बैन हटाने पर सहमति जताई।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment