Search
Close this search box.

कोलकाता मेट्रो ग्रीन लाइन की सेवाएं हर रविवार निलंबित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता मेट्रो

अगर आप कोलकाता मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल 23 मार्च के बाद प्रत्येक रविवार को ग्रीन लाइन पर सेवाएं निलंबित रहेंगी। दरअसल सीबीटीसी प्रणाली की टेस्टिंग के लिए यह फैसला लिया गया है।

कोलकाता मेट्रो की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर (ग्रीन लाइन) पर सेवाओं को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। दरअसल संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) प्रणाली की टेस्टिंग की जानी है। इस लिहाज से ग्रीन लाइन को 23 मार्च से प्रत्येक रविवार को निलंबित करने की घोषणा की गई है। यानी की प्रत्येक रविवार को मेट्रो ट्रेन का संचालन ग्रीन लाइन पर नहीं होगा। कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि हावड़ा मैदान-सॉल्ट लेक सेक्टर वी कॉरिडोर पर रविवार को अगली सूचना तक सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

कोलकाता मेट्रो की इस लाइन पर सेवाएं रहेंगी प्रभावित

इससे पहले, सीबीटीसी सिस्टम परीक्षण के लिए 8 और 9 मार्च को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। हावड़ा मैदान सॉल्ट लेक सेक्टर वी खंड पर सिंग्नलिंग और संचार प्रणाली की प्रभावशीलता के टेस्टिंग के मद्देनजर तीसरी बार इस तरह मेट्रो सेवाओं को निलंबित किया गया है। बता दें कि इससे पहले 13-16 फरवरी और 20-23 फरवरी तक इस रूट पर मेट्रो सेवाओं को निलंबित किया गया था। एक प्रवक्ता ने कहा, मेट्रो 23 मार्च से हर रविवार को हावड़ा मैदान से सॉल्ट लेकर सेक्टर वी तक पूरे ग्रीन लाइन पर सीबीटीसी सिस्टम के परीक्षण के मद्देनजर यातायात प्रभावित रहेगा।

क्या होता है ट्रैफिक ब्लॉक

मेट्रो रेल की भाषा में ट्रैफिक ब्लॉक का मतलब ट्रेन सेवाओं के निलंबन से होता है। वर्तमान में सेक्टर 5 से सियालदह और एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक दो अलग-अलग खंडों पर ट्रेनों का संचालन किया जाता है। एस्प्लेनेड-सियालदह खंड पर बोबाजार में सुरंग निर्माण कार्य के धंसने और सितंबर 2019 में बोरिंग मशीन के एक्वीफर से टकराने के कारण भूमिगत जल के रिसाव और उसके बाद सालों तक हो रही इस तरह की घटनाओं के कारण 16.6 किलोमीटर लंबे ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के 2.5 किमी लंबे एस्प्लेनेड-सियालदह खंड पर सेवाएं शुरू नहीं हो सकी हैं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment