Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में पुलिस पर हमला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जम्मू कश्मीर के राजौरी में पुलिस पर हमला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला;

ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस और सेना के जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। साथ ही, सुरक्षाबलों को भी घने जंगलों में अलर्ट मोड पर रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड अटैक हुआ है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। गनीमत ये रही कि ग्रेनेड पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर गिरा और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। धमाके के बाद सेना और पुलिस की SOG टीम राजौरी के थाना मंडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

घनों जंगलों में अलर्ट मोड पर सुरक्षाबल

राजौरी जिले के थानामंडी तहसील के मनियाल गली इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। घटना के बाद उस इलाके में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घने जंगलों में सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पिछले महीने सेना की गाड़ी पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले महीने ही राजौरी जिले के सुंदरबनी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था। राजौरी में एलओसी के पास घात लगाए सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया था। इसी जगह से आतंकी अक्सर घुसपैठ करते थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment