Search
Close this search box.

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सीनियरअधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम उदय कुमार को मुंबई की कंपनी केईसी इंटरनेशनल के एक अधिकारी से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीनियर जीएम उदय कुमार को मुंबई की कंपनी केईसी इंटरनेशनल के एक अधिकारी से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत  केईसी इंटरनेशनल और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के साथ किए गए करार और उससे जुड़े बिल को पारित कराने के एवज में कथित तौर पर दी जा रही थी। KEC इंटरनेशनल कंपनी के DGM सुमन सिंह को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

केईसी इंटरनेशनल को भी बनाया आरोपी

अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में पांच व्यक्तियों और केईसी इंटरनेशनल कंपनी को नामजद आरोपी बनाया गया है। केईसी इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और उत्तर भारत प्रमुख जबराज सिंह प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल हैं। कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

सीबीआई ने 19 मार्च को दर्ज किया था मामला

सीबीआई ने 19 मार्च को मुंबई स्थित प्राइवेट कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, अजमेर में तैनात पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक, केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के चार प्रतिनिधियों और अज्ञात अन्य सहित 06 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के आरोपी अधिकारी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के आरोपी प्रतिनिधियों से रिश्वत लेकर बिलों को पारित कराने में अनुचित लाभ पहुंचाने में मदद कर रहे थे।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस तरह की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाना शुरू कर दिया। जैसे ही रिश्वत की लेन-देने होने लगी, सीबीआई की टीम ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के आरोपी वरिष्ठ महाप्रबंधक को  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

एफआईआर में आरोपियों के नाम

  1. उदय कुमार, वरिष्ठ महाप्रबंधक (वरिष्ठ जीएम), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), अजमेर, राजस्थान, (गिरफ्तार)
  2. सुमन सिंह, उप महाप्रबंधक, मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड (केईसीआईएल), जयपुर, (गिरफ्तार)
  3. जबराज सिंह, उपाध्यक्ष और प्रमुख, ट्रांसमिशन और वितरण (टी एंड डी), उत्तर भारत, मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड,
  4. अतुल अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक, वित्त और लेखा (एफ एंड ए), मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, जयपुर,
  5. आशुतोष कुमार, कर्मचारी, मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, सीकर,
  6. मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड, मुंबई, और अज्ञात अन्य लोक सेवक और प्राइवेट व्यक्ति

सीबीआई द्वारा सीकर, जयपुर और मोहाली में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली जा रही है,। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment