Search
Close this search box.

गाजा में मारा गया हमास का मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजा में मारा गया हमास का मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश

इजरायली सेना ने उत्तर और दक्षिणी गाजा में शुरू किए गए अपने हवाई और जमीनी अभियान के तहत हमास के मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश को एक हमले में ढेर कर दिया है।

इजरायली सेना को गाजा में बड़ी सफलता हासिल हुई है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा में हमास के मिलिट्री चीफ को हमले में ढेर कर दिया है। इज़रायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुरुवार को दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को एक हमले में मार गिराया। आईडीएफ के अनुसार मारा गया हमास का आतंकी ओसामा तबाश इस आतंकवादी समूह की निगरानी और लक्ष्यीकरण इकाई का प्रमुख भी था। हालांकि हमास की ओर से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई।

इजरायली सेना ने मारे गए आतंकी ओसामा का फोटो भी जारी किया है। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ को मार गिराने की जानकारी दी है। इजरायली सेना ने लिखा है कि उसने दक्षिणी गाजा में हमास की सैन्य खुफिया इकाई के प्रमुख और हमास की निगरानी और लक्ष्यीकरण इकाई के प्रमुख ओसामा तबाश को हमले में ढेर कर दिया है।

हमास के लिए युद्ध की रणनीति बनाता था ओसामा

इजरायली सेना ने बताया कि ओसामा तबाश ने हमास में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य किया। वह खान यूनिस ब्रिगेड में हमास का बटालियन कमांडर भी रह चुका है। तबाश हमास की जमीनी जंग की रणनीति तैयार करता था। जिसमें दक्षिणी गाजा में हमास की सैन्य शाखा की खुफिया जानकारी का समन्वय करना और क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का नेतृत्व करना शामिल था। मगर अब वह इजरायली हमले में मार गिराया गया है।

हमास से युद्ध विराम टूटने पर इजरायली सेना को मिली पहली बड़ी सफलता

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध विराम टूटने के बाद से आईडीएफ के हाथ यह पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईडीएफ ने हमास के सैन्य प्रमुख ओसामा को ढेर कर पूरे आतंकी समूह के हौसले पर भी कड़ा वार किया है। पिछले 4 दिनों के इजरायली हमले में 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिसमें हमास के आतंकी भी शामिल हैं। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध विराम 19 जनवरी से लागू हुआ था, जो मार्च के दूसरे हफ्ते में ही टूट गया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment