

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम के बैट्समैन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम सिर्फ 149 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और जिम्बाब्वे के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
मैट हैनरी ने झटके 6 विकेट
मैट हैनरी ने मैच में 15.3 ओवर्स फेंकर कुल 6 विकेट हासिल किए और 39 रन लुटाए। उनके आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टेस्ट में ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन और सिकंदर रजा की वापसी हैनरी की धारदार गेंदबाजी के सामने कारगर साबित नहीं हुई क्योंकि उन्होंने अपनी बेहतरीन लाइन एवं लेंथ से बल्लेबाजों को लगातार चुनौती दी। जिम्बाब्वे के लिए एर्विन (39) टॉप स्कोरर रहे जबकि तफादज्वा सिगा ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी के अलावा नाथन स्मिथ ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके।
हैनरी ने काइल मिल्स को छोड़ा पीछे
मैट हैनरी के इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 328 विकेट हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में काइल मिल्स को पीछे किया है। मिल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 327 विकेट झटके थे। कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टिम साउदी पहले नंबर पर है। साउदी ने कुल 776 विकेट झटके हैं।
न्यूजीलैंड की हुई शानदार शुरुआत
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। इसके बाद स्टंप तक न्यूजीलैंड के बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे। डेवोन कॉन्वे 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि दूसरे छोर पर उनके साथ विल यंग 41 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे से 57 रन पीछे है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।
