पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं अय्यर
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, लेकिन शतक बनाने से चूक गए ।

आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। शुरुआती ओवर से ही उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया और ये आखिरी ओवर तक जारी रहा। पहली बार पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। वह इस मैच में नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए उतरे और आते ही आक्रामक शॉट्स लगाना शुरू किया। उन्होंने 27 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिफ्टी लगाने के बाद अय्यर ने और तेजी से रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में आसानी से शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन आखिरी दो ओवर में उन्हें उतनी स्ट्राइक नहीं मिली। शशांक सिंह के पास आखिरी के 12 गेंदों में ज्यादा स्ट्राइक थी, इस वजह से पंजाब के कप्तान को शतक लगाने का मौका नहीं मिला। श्रेयस अय्यर अंत में 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।

आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा था। वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। आज के मैच में उनके पास अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाने का मौका था, लेकिन ऐसा करने से वह 3 रनों से दूर रह गए।

शशांक सिंह ने की पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी

मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को उनके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने शानदार शुरुआत दिलाई। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने रौद्र रूप अपनाया। वो अंत तक खेलते रहे। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जैसे ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि आखिरी के ओवरों में शशांक सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। वो 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाने में कामयाब रही।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment

15:57