Search
Close this search box.

गंगा प्रदूषण को लेकर झारखंड सरकार पर सख्त हुई एन जी टी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन और एन जी टी

एनजीटी ने गंगा नदी में प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। अधिकरण ने झारखंड सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने गंगा नदी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में झारखंड सरकार की सुस्त प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई है। अधिकरण ने विशेष रूप से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन नहीं किए जाने पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार से स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा है।

हलफनामा दायर कर देना होगा स्पष्टीकरण

अधिकरण ने झारखंड के पर्यावरण सचिव को निर्देश दिया है कि वे एक हलफनामा दायर कर यह स्पष्ट करें कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण पालन क्यों नहीं कर पाई। साथ ही, उन्हें हर जिले और संबंधित नालों में परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक विस्तृत समयसीमा भी प्रस्तुत करनी होगी।

अधिकरण 18 अगस्त को करेगा अगली सुनवाई

एनजीटी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि केवल निर्देश जारी कर देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि एक मजबूत निगरानी तंत्र की भी आवश्यकता है। अधिकरण ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है।

बता दें कि गंगा एक्शन प्लान, नमामि गंगे और अन्य योजनाओं के बावजूद अब भी कई राज्य परियोजनाओं के कार्यान्वयन में पिछड़ते दिख रहे हैं। NGT द्वारा इस तरह की सख्ती से उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार अपने कर्तव्यों को गंभीरता से लेगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment