Search
Close this search box.

साई सुदर्शन ने टी20 में पूरे किए 2000 रन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इन बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे तेज 2000 रन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन टी20 क्रिकेट में अब सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

साई सुदर्शन इस वक्त जिस तरह के फार्म में चल रहे हैं, वो हर बल्लेबाज की ख्वाहिश होती है। वो​ दिन ज्यादा दूर नहीं, जब वे भारतीय टीम की नीली जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे। साई सुदर्शन इस वक्त गुजरात के लिए आईपीएल में ता​बड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब उन्होंने ऐसा काम कर दिया है, जो विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी सरीखे विश्वविख्यात बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड एक झटके में ध्वस्त कर दिया है।

साई सुदर्शन ने टी20 में पूरे किए 2000 रन

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेल रहे साई सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। खास बात ये है कि साई सुदर्शन अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज के तौर पर ये कीर्तिमान इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर ने 59 पारियों में 2000 रन टी20 क्रिकेट में पूरे किए थे, लेकिन अब साई सुदर्शन ने केवल 54 पारियों में ही इस मुकाम को छू लिया है। हालांकि अगर दुनियाभर के बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में शॉन मार्श पहले नंबर पर आते हैं। जिन्होंने 53 टी20 पारियां खेलकर ही दो हजार रन पूरे करने का काम किया है। यानी साई सुदर्शन दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने से एक पारी से चूक गए हैं। लेकिन इसके बाद भी भारत के लिए तो उन्होंने ये करिश्मा कर ही दिया है।

इन बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे तेज 2000 रन

शॉन मार्श और साई सुदर्शन के बाद अगर इसके बाद के बल्लेबाजों की बात की जाए तो ब्रैड हॉज, मार्कस ट्रेस्कोथिक और मोहम्मद वसीम ने 58 टी20 पारियां खेलकर दो हजार रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं सचिन तेंदुलकर के साथ ही डार्सी शॉर्ट ने भी 59 टी20 पारियां खेलकर 2000 रन बनाने का काम किया था। इस साल के आईपीएल में साई अपनी टीम गुजरात के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। जॉस बटलर जैसा बल्लेबाज होने के बाद भी अगर गुजरात की टीम साई पर भरोसा जाता रही है तो इससे समझा जा सकता है कि किस दर्जे के खिलाड़ी हैं। भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी साई सुदर्शन खेल चुके हैं, ये बात और है कि उस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। हालांकि उसके बाद वे दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल सके। अब जल्द ही उनकी फिर से वापसी होती हुई नजर आए तो चौंकने की बात नहीं है।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment