Search
Close this search box.

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्वालियर स्टेशन पर लगी आग
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आग लगने से भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने वीआईपी कक्ष में आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आग लगने से भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने वीआईपी कक्ष में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते वीआईपी कक्ष में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं। रेलवे के अधिकारी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी और भगदड़ के चलते ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया। इससे कई ट्रेनों को स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया।

वीआईपी वेटिंग रूम में लगी आग

जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर पर बने वीआईपी वेटिंग रूम में अचानक आग भड़क उठी, आज इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते स्टेशन मास्टर के कक्ष को भी अपने चपेट में ले लिया, वहीं प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जब आग का विकराल रूप देखा तो वहां भगदड़ मच गई,तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी और आफ पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर रुकी

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी , साथ ही घटना को देखते हुए कुछ देर के लिए सुरक्षा के लहजे से ट्रेनों का आवागमन भी रोका गया,लाभग एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोगों की माने तो जिस समय स्टेशन पर आग लगी उस वक्त वीआईपी कक्ष के पास ही वेल्डिंग मशीन से कुछ काम किया जा रहा था जिसमें ब्लास्ट हो जाने के कारण यह घटना घटी, लेकिन गनीमत यह रही कि जिस समय आग VIP कक्ष में लगी उस वक्त कोई VIP वहां मौजूद नहीं था।

वीआईपी कक्ष पूरी तरह जल कर खाक

आग में वीआईपी कक्ष पूरी तरह जल कर खाक हो गया,जब मीडिया ने रेलवे अधिकारियों से बात की तो वह बचते नजर आ रहे थे, क्योंकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का भव्य स्वरूप देने के लिए लगातार काम चल रहा है।यह काम हैदराबाद की एक कंपनी KPC के द्वारा किया जा रहा है। घटना को लेकर फायर अधिकारी सत्यपाल चौहान ने बताया कि ग्वालियर के निर्माण अधिनियम स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी तत्काल फाइल मुख्यालय से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गई जिन्होंने आग पर काबू पाया। आग से कितना नुकसान हुआ यह तो रेलवे के अधिकारी ही बता पाएंगे, हालांकि आग लगने से काफी कुछ नुकसान हुआ है, यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया , और आग को पूरी तरह नियंत्रण कर ट्रेनों का आवागम शुरू कर दिया था,इस दौरान कई ट्रेन समय से प्रभावित भी हुई।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment