

मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में भीषण आग लग गई। जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में लगी आग
जिस बिल्डिंग में आग लगी उसे कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग के नाम से जाना जाता है। सुबह भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी। बिल्डिंग से धुआं उठता नजर आ रहा था। आग से हुए नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग की चौथी मंजिल में आग लगी है और इसी मंजिल पर ईडी का दफ्तर है।
कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में ईडी दफ्तर के अलावा और भी कई सरकारी दफ्तर हैं। पिछले पांच घंटे से दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी भी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता नजर आ रहा है। फिलहाल इस अग्निकांड से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
