Search
Close this search box.

बॉर्डर के गावों में जल्द फसल काटने के आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच बीएसएफ ने बॉर्डर पर बसे गांवों को आदेश दिया है कि अपनी फसलों को 2-3 दिन में काट लें और पराली भी उठा लें।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान बॉर्डर पर बसे गांवों को आदेश दिया है कि जिनकी जो भी फसल तार के उस पार है, उसे तुरंत काट लें और साथ ही जो पराली है उसे उठा लें। इसको लेकर बकायदा गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट भी करवाई जा रही है। साथ ही गांव वालों को आदेश दिया गया है कि 2-3 दिन के बाद ये गेट बंद हो जाएंगे और फिर आप अपनी फसल को नहीं उठा सकेंगे। गांव वालों का कहना है कि उन्हें बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से ये आदेश दिया गया है और उन्होंने इसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया है।

बीएसएफ ने दी सफाई

बता दें कि अमृतसर डीसी की ओर से अटारी बॉर्डर से सटे गांवों में इंटरनेशनल फेंसिंग के दूसरी ओर की जमीन पर गेहूं काटने को लेकर बीएसएफ के निर्देश पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अमृतसर डीसी ने कहा, स्थानीय प्रशासन या बीएसएफ की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है। हो सकता है कि किसानों ने अपने स्तर पर कोई अनाउंसमेंट गुरुद्वारों में कर दी हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन और बीएसएफ का ऐसा कोई आधिकारिक निर्देश नहीं है।

सीमा पर फैला तनाव

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों की सीमा पर तनाव बना हुआ है। वहीं भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद वाघा अटारी बॉर्डर व अन्य सीमाओं को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सीमा पर तनाव फैला हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान की सेना द्वारा पाकिस्तान के सैनिकों को सीमा पर बंकर में ही रहने का आदेश दिया गया है। वहीं भारतीय सेना द्वारा भी लगातार कुछ-कुछ तैयारियां की जा रही है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत सरकार क्या करने वाली है अभी इसका किसी को अंदाजा नहीं है।

एक्शन में भारत सरकार

इस बीच बीते दिनों पाकिस्तान सरकार ने एक बैठक की, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। वहीं पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़कर भारत लौटने का भी पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव फैला हुआ है और भारत में लोगों के भीतर इसे लेकर भरपूर आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले के बाद से भारत सरकार और सुरक्षाबल दोनों ही एक्शन मोड में हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment