Search
Close this search box.

आगरा के होटल व्यापारियों का बड़ा ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सांकेतिक तस्वीर

आगरा में होटल व्यापार से जुड़े लोगों ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी किसी पाकिस्तानी पर्यटक को होटल में कमरा नहीं देंगे।

यूपी के आगरा से एक बड़ी खबर है। यहां के होटल व्यापारियों ने ये ऐलान किया है कि वह पाकिस्तानी पर्यटकों को अपने होटल में प्रवेश नहीं करने देंगे और ना ही उन्हें कमरा दिया जाएगा। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। ऐसे में आगरा के व्यापारियों का कहना है कि भले ही अभी यहां पर कोई पाकिस्तानी न हो लेकिन हम भविष्य में भी उन्हें होटल के अंदर कमरा नहीं देंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में आगरा के होटल व्यवसायियों ने ये घोषणा की है कि वह पाकिस्तानी पर्यटकों को अपने होटल में नहीं ठहरने देंगे। इसी विरोध के तहत आगरा के होटल व्यवसायियों ने पोस्टर भी चिपकाए हैं, जिन पर लिखा है ‘‘पाकिस्तानी पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।’’

इस मामले में आगरा के होटल व्यवसायी सिद्धार्थ अरोड़ा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम पाकिस्तानियों को कमरे नहीं देंगे। भले ही अभी यहां कोई पाकिस्तानी न हो, लेकिन हम भविष्य में भी होटल में कमरे नहीं देंगे।’

यूपी में पाक नागरिकों को भेजा जा रहा वापस

यूपी में पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रयागराज से एक पाकिस्तानी महिला को शुक्रवार को वापस भेजा गया है और शेष तीन महिलाएं शनिवार को लौटेंगी। वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों में से एक को शुक्रवार को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। मुजफ्फरनगर में 30 पाकिस्तानी नागरिकों में 26 दीर्घकालिक वीजा पर हैं, जबकि चार अल्पकालिक वीजा पर हैं। अल्पावधि वीजा पर रह रहे चारों पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है।बुलंदशहर से चार पाकिस्तानी महिलाओं को वापस भेजा गया है। आजमगढ़ में भी चार पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, लेकिन वे दीर्घकालिक वीजा पर हैं। शाहजहांपुर जिले में दीर्घकालिक वीजा पर 11 महिलाओं समेत 15 पाकिस्तानी लोग रह रहे हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment