Search
Close this search box.

दिल्ली में तीन विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर सरकार ने लगाई रोक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सी एम् रेखा गुप्ता

दिल्ली सरकार ने PWD, दिल्ली जल बोर्ड और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है।

राष्ट्रीय राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने आगामी मानसून की तैयारी के लिए तीन विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगाई है। इस संबंध में एक आदेश को जारी किया गया है।

अधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी के आदेश के हवाले से बताया कि अत्यंत चिकित्सीय आपात स्थिति को छोड़कर 15 सितंबर तक जूनियर इंजीनियर और उससे ऊपर के किसी भी लेवल के किसी भी कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत या अनुशंसित नहीं की जाएगी।

आदेश में क्या कहा गया?

आदेश में कहा गया, “चूंकि मानसून नजदीक आ रहा है, इसलिए नालों की सफाई, जलभराव और बाढ़ को रोकने, सड़कों की मरम्मत और शहर भर में सड़कों एवं नालों में जमे मलबे तथा गाद को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना होगा।”

400 से जलभराव वाली जगहों की पहचान

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने पिछले कुछ सालों में 400 से जलभराव वाली जगहों की पहचान की है। पुरानी नालियों और गाद के जमाव सहित कई वजहों से मानसून के दौरान जलभराव की समस्या बार-बार सामने खड़ी हो जाती है। जल एवं लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी 1,400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी और अन्य एजेंसियां ​​भी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नालों की सफाई के लिए काम कर रही हैं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment