

पहलगाम आतंकी हमला: राजनाथ सिंह से मिले CDS अनिल चौहान, 40 मिनट तक चली बैठक
जम्मू कश्मीर के पहलमाग में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच, भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली। बैठक में जनरल चौहान ने रक्षा मंत्री को विभिन्न ऑपरेशनों की विस्तार से जानकारी दी और उनकी बहु-निर्देशात्मक रणनीतियों और उनकी सस्टेनेबिलिटी पर चर्चा की।
खबर अपडेट हो रही है..
