

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान बदले हुए अंदाज में नजर रही है। राजस्थान रॉयल्स के सभी प्लेयर पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि राजस्थान ने जर्सी क्यों बदली है।
पिंक प्रॉमिस अभियान का हिस्सा है
इसके अलावा रॉयल्स की सभी गुलाबी जर्सी की बिक्री से होने वाली सारी आय इसकी सामाजिक समानता शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF) को जाएगी। इतना ही नहीं मैच में दोनों टीमों द्वारा लगाए जाने वाले प्रत्येक छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और RRF सांभर क्षेत्र के छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करेंगे।
18वें सीजन में अब तक राजस्थान का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स ने आज से पहले तक 18वें सीजन में 10 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 मैच में ही जीत मिली है। 7 मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ राजस्थान अभी प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। एक और हार राजस्थान को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी। ऐसे में अगर राजस्थान को अंतिम 4 की रेस मे बना रहना है तो आज मुंबई को हर हाल में हराना होगा। वहीं मुंबई के लिए यह 50वां मैच जीतना जरूरी है। टीम को अगर अंतिम 4 में जगह बनाना है तो लगभग हर मैच जीतना होगा।
