Search
Close this search box.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला आज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात अंक तालिका में चौथे और हैदराबाद नौवें नंबर पर
आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी से मिली हार से उबरकर गुजरात टाइटंस अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को जीत की राह पर लौटने उतरेगी जबकि सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हालत में जीतना होगा।
 पिछले मैच में ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी से मिली हार से उबरकर गुजरात टाइटंस अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को जीत की राह पर लौटने उतरेगी, जबकि सनराइजर्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हालत में जीतना होगा। 

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्ष के सूर्यवंशी ने सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़कर गुजरात की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ डाली थी। वह आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। गुजरात को चार विकेट पर 209 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि, इससे आईपीएल तालिका में उसकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा। 

शानदार प्रदर्शन जारी है गुजरात का

गुजरात टाइटंस इस सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से है, जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम नौ मैचों में छह जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उसे बाकी पांच मैचों में से सिर्फ दो जीतने होंगे, ताकि प्लेआफ में पहुंचने के लिए 16 अंक पूरे कर सके। गुजरात के साई सुदर्शन पांच अर्धशतक समेत 456 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं।

वहीं, कप्तान गिल ने 389 और जोस बटलर ने 406 रन बनाए हैं, जो इस सत्र में शीर्ष सात बल्लेबाजों में हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की तेज तिकड़ी प्रभावी रही है। स्पिनरों में राशिद खान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फार्म में लौटकर 25 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर से उन्हें अच्छा सहयोग मिला। गुजरात ने हैदराबाद में खेले गए मैच में सनराइजर्स को सात विकेट से हराया था, जिसमें सिराज ने 17 रन देकर चार विकेट लिए थे। 

हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला

दूसरी ओर सनराइजर्स के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स नौ में से सिर्फ तीन मैच जीतकर तालिका में नौवे स्थान पर है। एक और हार से प्लेआफ के उसके रास्ते बंद हो जाएंगे। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। शीर्षक्रम की नाकामी से मध्यक्रम पर दबाव बनाना, जिसमें हेनरिक क्लासेन, नीतिश कुमार रेड्डी और ईशान किशन फार्म में नहीं हैं।

पिछले दो मैचों में अभिषेक दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके, जबकि हेड ने आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। मध्यप्रदेश के 23 वर्ष के अनिकेत वर्मा ने नामी गिरामी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। 

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा। 

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबादा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment