Search
Close this search box.

भूपेंद्र हुड्डा सर्वदलीय मीटिंग में होंगे शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भूपेंद्र हुड्डा सर्वदलीय मीटिंग में होंगे शामिल

हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा नांगल बांध के पानी को लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। इस बीच 4 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें भूपेंद्र हुड्डा इसमें शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने बयान भी दिया है।

हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा बांध जल बंटवारे विवाद पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि सरकार को सर्वदलीय बैठक के साथ-साथ विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाना चाहिए। उन्होंने कल (3 मई) दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मैं भी इसमें शामिल होऊंगा। लेकिन यह बहुत गंभीर मुद्दा है। इससे बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। इससे पेयजल संकट पैदा होगा।” उन्होंने आगे कहा कि इस संदर्भ में पहले भी मैंने कहा था कि ऑल पार्टी मीटिंग होना है। ये समस्या बहुत गंभीर है और उससे काफी नुकसान होने जा रहा है। जब से ये भाखड़ा मैनेजमेंट बोर्ड बना है, उसमें एक चेयरमैन होता है और दो रेगुलर मेंबर होते हैं। पिछले कई साल से रेगुलर मेंबर तो हैं ही नहीं।

भाखड़ा के पानी पर क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि इसमें इरिगेशन का मेंबर जो होता है वो हरियाणा का होता है। चीफ इंजीनियर पंजाब का होता है और भाखड़ा डैम सर्कल का एससी हरियाणा का होता है। पहले बैलेंस रखा जाता था, देखा जाता था किसे कितना पानी मिल रहा है। लेकिन पिछले कई साल से हमारा कोई है ही नहीं। हमारा कोई अब बैठा ही नहीं है। पहले हमारे समय में भी ये कई बार हो चुका है। हमारा मेंबर जो है सिंचाई का वो डेली रिपोर्ट देता था कि आज इतना पानी दिया है, आज पानी का लेवल कम है या कितना पानी दिया जाएगा। हम कोई पंजाब के हिस्से का पानी नहीं ले रहे हैं। जो डैम का जो नीचला स्तर रहा है, उसे 2-3 फुट कम कर दें। लेकिन कल ऑल पार्टी मीटिंग है। भाखड़ा नेशनल प्रोजेक्ट है। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सबको पानी मिलता है। केवल पंजाब की मोनोपॉली नहीं है उसमें।

 

 

हमारे सीएम कहते हैं मान हमारा रिश्तेदार है: भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि आज सुबह जो बारिश हुई। वहां मंडियों में पानी भरा पड़ा है। किसानों का वैसे ही नुकसान है। पीने का पानी मिल नहीं रहा, मंडियों में पानी भरा पड़ा है। तरीके से कोई इन सब मुद्दों को उठा नहीं रहा है। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि भगवंत मान हमारा रिश्तेदार है। अब रिश्तेदारी ऐसी है कि हरियाणा का पानी रोक दे। हिंदुस्तान-पाकिस्तान थोड़े है कि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया और पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के। प्यास के लिए पानी की जरूरत सबको है। सब एक देश हैं। पंजाब की मोनोपॉली तो है नहीं।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment