

मेट गाला का आगाज हो चुका है, जिसे फैशन का ऑस्कर कहा जाता है। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हर साल मई के पहले मंडे यानी सोमवार को फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-दुनिया की तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं और अपने स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती हैं। भारतीय समयानुसार ये इवेंट 6 मई को सुबह 3.30 पर शुरू हुआ। इस बार के मेट गाला पर भारतीय खास तौर पर नजर बनाए हुए थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह थे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान।
इस साल मेट गाला भारतीय सिनेमा और फैशन के लिए खास है। इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से लेकर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, ईशा अंबानी और प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी इस फैशन उत्सव हिस्सा बने हैं। तो चलिए नजर डालते हैं मेट गाला 2025 में भारतीय सेलेब्स के लुक पर।
मेट गाला में ईशा अंबानी ने पांचवी बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन ड्रेस में सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अनामिका खन्ना ने इंटरनेशनल कारीगरी से प्रेरणा लेते हुए 20 हजार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ईशा अंबानी के लिए ये ड्रेस तैयार किया, जिसमें वह किसी प्रिंसेस की तरह लग रही थीं। उन्होंने बड़े-बड़े हीरे से बने गहनों के साथ अपना लुक पूरा किया।
