Search
Close this search box.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर ईरान ने फिर दिया बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

INDIA PAKISHTAN
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़े हैं। जंग जैसे बने हालात पर ईरान के विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ रहे हालात पर एक बार फिर ईरान ने बयान दिया है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। अराघची पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ी तल्खी के बीच पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए एक दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं। अराघची का बृहस्पतिवार को भारत दौरे पर जाने का भी कार्यक्रम है।

‘ईरान के लिए अहम हैं हालात’

अराघची ने इस्लामाबाद पहुंचने के बाद कहा, “क्षेत्र के हालात ईरान के लिए बहुत अहम हैं और हम तनाव कम करने पर जोर देते हैं। हम सभी पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने का आह्वान करते हैं।” उन्होंने कहा, “हम क्षेत्र में तनाव कम करने की कोशिश करेंगे।”

अराघची ने क्या कहा?

ईरान की समाचार एजेंसी ‘मेहर न्यूज’ की खबर के अनुसार, अराघची ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के मित्र देश हैं। बेशक, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है, जिससे हमारे दोस्ताना संबंध हैं लेकिन हमें भारत यात्रा से पहले पाकिस्तान में अपने मित्रों के रुख के बारे में जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी थी।”

शरीफ ने अराघची से क्या कहा?

ईरान की इरना समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने अराघची से कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में ईरान के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। अराघची की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री डार भी मौजूद थे।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment