Search
Close this search box.

भारत कल करेगा पाकिस्तान बॉर्डर के पास हवाई युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

युद्ध अभ्यास(सांकेतिक तस्वीर )

भारत ने 07-08 मई को भारत-पाक सीमा के दक्षिणी भाग पर बड़े पैमाने पर होने वाले हवाई अभ्यास के लिए NOTAM जारी किया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। युद्ध की आशंका के बीच भारतीय वायुसेना भारत-पाक सीमा के दक्षिणी भाग पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले का अभ्यास करेगी। ये हवाई एयर एक्सरसाइज बुधवार और गुरुवार को होगा।

बुधवार रात को 9:30 बजे शुरू होगा युद्धाभ्यास

जानकारी के अनुसार, भारत ने भारत-पाकिस्तान सीमा के दक्षिणी भाग पर 7 और 8 मई को होने वाले बड़े पैमाने के हवाई अभ्यास के लिए एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है। यह अभ्यास भारत की नियमित परिचालन तत्परता अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारतीय वायु सेना (IAF) राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्धाभ्यास करेगी। NOTAM के अनुसार, यह अभ्यास 7 मई को रात 9:30 बजे शुरू होगा और 8 मई को सुबह 3:00 बजे तक जारी रहेगा। इससे प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी जहाज और ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी रहेगी।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment