Search
Close this search box.

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मांगा दिल्ली के जल मंत्री का इस्तीफा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रवेश वर्मा और आतिशी मर्लेना

आतिशी ने कहा कि गंगा और यमुना दोनों नदियां पंजाब से नहीं आती हैं। ऐसे में दिल्ली में पानी की कमी के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

दिल्ली में पानी की कमी का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। ऐसे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में सत्ता पर काबिज बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाए कि पंजाब से आम आदमी पार्टी की सरकार पानी नहीं छोड़ रही है। इस वजह से दिल्ली तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने जल मंत्री प्रवेश वर्मा का इस्तीफा मांगा और कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि दिल्ली में पानी कहां से आता है।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा को इस्तीफ़ा देना चाहिए क्योंकि उन्हें इतना भी नहीं पता कि दिल्ली का पानी सिर्फ दो नदियों से आता है, (यमुना और गंगा) और दोनों ही नदियां पंजाब से नहीं आती हैं। इसलिए पंजाब सरकार दिल्ली का पानी रोक ही नहीं सकती है।

 

 

बीजेपी के खराब मैनेजमेंट के कारण पानी की कमी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी इसलिए हो रही है, क्योंकि बीजेपी सरकार पानी का सही मैनेजमेंट नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अपर गंगा कैनाल से गंगा का और मुनक कैनाल से यमुना का पूरा पानी दिल्ली को मिल रहा है। पानी कम नहीं आ रहा। अगर दिल्ली वालों को पानी की कमी है तो वो भाजपा की खराब मैनेजमेंट की वजह से है। आतिशी ने आगे कहा कि वैसे भी जिस मंत्री को ये भी नहीं पता कि दिल्ली को किस नदी से पानी मिलता है, वो उस पानी को क्या मैनेज कर पाएंगे?

आतिशी सरकार ने लगाए थे बीजेपी पर आरोप

पिछले साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी। उस समय आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए थे कि हरियाणा से कम पानी छोड़ा जा रहा है। इससे दिल्ली में पानी की कमी हो रही है। इसको लेकर लंबे समय तक काफी बवाल हुआ था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment