

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। CM योगी ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। वहीं पहलगाम हमले में दिवंगत शुभम की पत्नी एशान्या ने कहा कि अब उनके सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे।
: पहलगाम नरसंहार के बाद आधी रात को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ ही देर में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर टॉप ट्रेंड में आ गया। इसके साथ ही इंडियन आर्मी और भारत-पाक वार भी हैशटैग के साथ टॉप ट्रेंड करने लगे।
भारतीय सेना के एडिश्नल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन के एक्स हैंडल से रात एक बजकर 51 मिनट पर हैशटैग पहलगाम टेरर अटैक के साथ लिखा ‘जस्टिस इस सर्वड’ यानी इंसाफ कर दिया गया है ‘जय हिंद’।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात 2 बजकर 39 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ लिखा जय हिंद, जय हिंद की सेना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से उनके एक्स हैंडल से रात दो बजकर 46 मिनट पर पोस्ट किया गया कि भारत माता की जय।
हमारा सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे
वहीं, पहलगाम हमले में दिवंगत शुभम की पत्नी एशान्या को देर रात जैसे ही पता चला भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है, उसने कहा कि अब हमारा सिंदूर मिटाने वाले आतंकी भी मिटेंगे।
एशान्या ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक-एक आतंकी को मिट्टी में मिला देगा। आज दिल को पहली बार घटना के बाद सुकून मिला है। देश ने जो निर्णय लिया है, उसका स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने जो कहा था वो करके दिखाया
बता दें कि पहलगाम में कायराना तरीके से पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुलाम कश्मीर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।
