सोनौली , परसामलिक, बरगदवा, ठूठीबारी , निचलौल , नौतनवा व कोल्हुई थाना थानाक्षेत्र में स्थित नेपाल आवागमन के रास्तों पर स्थापित चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी जांच में जुटे हैं। इसके अलावा एसएसबी जवान की गश्ती टीम निरंतर नोमेंस लैंड किनारे गश्त में जुटी है। 

एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट है। किसी भी अराजक गतिविधि से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां तैयार हैं। सीमा पर आवागमन कर रहे लोगों को जांच पड़ताल के बाद ही भारत प्रवेश की अनुमति के निर्देश दिए गए हैं।