Search
Close this search box.

एस जयशंकर कल ईरानी समकक्ष संग करेंगे बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एस जयशंकर और ईरान विदेश मंत्री अब्बास अरागची

ईरानी विदेश मंत्री का ये दौरा काफी खास होने वाला है। ये दौरा तब है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। गुरुवार को एस जयशंकर ईरानी विदेश मंत्री संग बैठक करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को अपने ईरानी समकक्ष अब्बास अरागची के साथ बैठक करेंगे। अरागची भारत और ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए 7 और 8 मई को भारत की यात्रा पर रहेंगे।

ईरानी विदेश मंत्री की ये पहली यात्रा

अगस्त 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह ईरानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

इन मुद्दों पर होगी बात

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत-ईरान मैत्री संधि पर हस्ताक्षर की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही संयुक्त आयोग बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के आगे के तरीकों की समीक्षा की जाएगी।’

भारत ने पाक के उड़ाए आतंकी ठिकाने

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इसे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम स्तर पर पहुंच गया है। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों ने दोनों देशों को युद्ध की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है।

पहलगाम आतंकी हमले का लिया गया बदला

भारत का ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों, जैसे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा, को जिम्मेदार ठहराया था।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment