Search
Close this search box.

राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर में सुबह 4 बजे तक कंप्लीट ब्लैकआउट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राजस्थान के कई इलाकों में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के तहत जैसलमेर किले में ब्लैकआउट किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान-भारत बॉर्डर पर काफी तनाव देखा जा रहा है। इस बीच राजस्थान के कई जिलों में मॉक ड्रिक का आयोजन किया गया। जोधपुर और जैसलमेर में कलेक्टर के आदेश रात 12 से सुबह 4 बजे कंप्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है।

जोधपुर में भी सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट

जानकारी के अनुसार, जोधपुर शहर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बदली परिस्थितियों को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ब्लैकआउट का पालन करा रहा है। डीसीपी ईस्ट व वेस्ट सहित पुलिस विभाग की पूरी टीम चप्पे-चप्पे पर नज़र रख रही है।

ब्लैकआउट की पालन के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिकारी तैनात हैं। डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जयपुर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

स्कूलों में शुक्रवार को रहेगी छुट्टी

इसके अलावा डीएम के आदेश पर शुक्रवार को कॉलेज और स्कूलों छुट्टियां रहेंगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टियां करने का आदेश जारी किया गया है। सीमावर्ती जिलों गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

दो चरणों में हुई मॉक ड्रिल

बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद राजस्थान के अलग अलग शहरों में बुधवार को दो चरणों में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में बचाव और राहत कार्यो के लिये की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। पहली मॉक ड्रिल शाम चार बजे शुरू हुई, जबकि दूसरी ड्रिल में शहरों में स्वैच्छिक रूप से रात 8.30 बजे से 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट रखा गया। कुछ स्थानों पर पुलिस टीमों ने वाहनों को रोका और उनसे वाहनों की हेडलाइट बंद करने को कहा। रेलवे स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया और ब्लैकआउट रखा गया।

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment