

एअर इंडिया के विमान से एक यात्री को उतारा गया है लेकिन उसके पीछे की वजह नहीं बताई गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है, जोकि चर्चा में बनी हुई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बुधवार शाम को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एअर इंडिया के विमान से एक यात्री को नीचे उतार दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री को सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से नीचे उतारा गया लेकिन इस कार्रवाई के पीछे का कारण नहीं बताया गया।
क्या है पूरा मामला?
हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एअर इंडिया के विमान से एक यात्री को सुरक्षा संबंधी चिंताओं की वजह से नीचे उतार दिया गया। मामला बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही उड़ान संख्या एआई-2820 का है, जिसमें ये यात्री मौजूद था।
सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजकर पांच मिनट पर कुछ ऐसा हुआ कि यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। गनीमत ये रही कि तब तक विमान ने उड़ान नहीं भरी थी। इस मामले में एयर इंडिया के एक अधिकारी का बयान भी सामने आया। उसने कहा कि हमें घटना की जानकारी है, लेकिन हम इस बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे।
अधिकारी के मुताबिक, ‘यात्री को विमान से उतारने के पीछे कोई कारण रहा होगा। यह कोई आम बात नहीं है। कुछ खास चिंताएं थीं, जिनका खुलासा हम नहीं कर सकते।’
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपना रहा है। मंगलवार-बुधवार की आधी रात में भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त भी किया है। इसके बाद से देशभर के एयरपोर्टों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान और PoK के भीतर कई ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए। ये हमले पाकिस्तान और पीओके में किए गए। सेना के इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। सेना द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पीओके में कुल नौ जगहों पर हमले किए गए। इस हमले में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
