

अब पाकिस्तान के लाहौर में बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की स्थानीय जियो न्यूज की ओर से लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाके की खबर सामने आई है।
आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। अब पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध शहर लाहौर में कई धमाके की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। पाकिस्तान की स्थानीय जियो न्यूज ने इस ब्लास्ट की खबर को कंफर्म किया है।
चश्मदीद ने क्या बताया?
लाहौर में हुए धमाके को लेकर एक चश्मदीद ने कहा है कि एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया गया है। धमाके के बाद से लाहौर एयरपोर्ट पर सायरन की आवाज सुनाई दी है और इसे बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर के वाल्टन रोड इलाके में हुए हैं।
पाकिस्तानी फौज से हुई बड़ी गलती
लाहौर में हुए धमाके को लेकर पाक के मिलिट्री सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लाहौर में पाकिस्तानी फौज के एक्सरसाइज के दौरान एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ है। यानी कि पाकिस्तानी सेना ने गलती से अपने ही शहर पर हमला कर दिया है।
बीते दिन ही भारत ने किया था मिसाइल स्ट्राइक
भारत ने बीते मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के भीतर कई ठिकानों पर भीषण मिसाइल स्ट्राइक किया था। इस मिसाइल स्ट्राइक में लश्कर और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के संयुक्त अभियान में किए गए इस हमले में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों या सेना के ठिकानों को इस हमले में निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान को किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई से बचने की सलाह दी है।
लाहौर का हाई प्रोफाइल इलाका है वॉल्टन रोड
वॉल्टन रोड इलाका लाहौर के व्यस्त क्षेत्रों में से एक है, जो आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक गतिविधियों को जोड़ता है। यह पाकिस्तान नेवी वॉर कॉलेज के नजदीक और लाहौर के मशहूर मॉडल टाउन पार्क के नजदीक स्थित एक हाई-प्रोफाइल इलाका है। वॉल्टन रोड गुलबर्ग इलाके की एक प्रमुख सड़क है, जो पंजाब जिले के लिबर्टी मार्केट, हफीज सेंटर, सीबीडी से होकर जाती है। अब बंद हो चुकी वॉल्टन हवाई पट्टी भी इसी इलाके में है।
