Search
Close this search box.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 60 हजार वैकेंसी, 48 लाख कैंडिडेट्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के आरोप के बाद इसे रद्द कर दिया गया। आज से इसे दोबारा आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक कुल पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज शुक्रवार से शुरू हो रही है। 60 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछली बार फरवरी में हुई इस परीक्षा में गडबड़ी के बाद इस बार सुरक्षा को लेकर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस परीक्षा को कराने को लेकर राज्य में बड़े लेवल पर व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए प्रत्येक सीसीटीवी के दायरे मे 24 अभ्यर्थी आएंगे। यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक कुल पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को राज्य के 67 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

CCTV कैमरों से चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर

पुलिस सिपाही भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए CCTV कैमरों से चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम

हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम होगा। जिले के सभी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सभी जिलों के कंट्रोल रूम पर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम पर अपर जिलाधिकारी स्तर का अफसर तैनात किए गए हैं।

नकल करने या कराने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

परीक्षा में नकल करने या कराने वाले के खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई होगी। पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यूपी रोडवेज की सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दे रही है। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर यूपी रोडवेज की सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं।

बस कंडक्टर को देनी होगी एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी

यूपी रोडवेज की बस में नि:शुल्क यात्रा करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बस कंडक्टर के पास जमा करनी होगी। इसे परीक्षा देते जाते समय और वापस लौटते समय, दोनों बार जमा करना होगा।

कानपुर स्टेशन पर भी स्टूडेंट्स की भारी भीड़

कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। आलम यह था कि अभ्यर्थियों की भीड़ डिब्बों से लेकर बाथरूम तक देखने को मिली। वहीं, अभ्यर्थियों से स्टेशन भी भरा पड़ा था और अभ्यर्थी प्लेटफॉर्म पर ही खुले में सोते दिखाई दिए।

उत्तर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

लखनऊ उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 29 से 31 अगस्त तक व ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में दो-दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच एक से तीन सितंबर तक जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही ट्रेन 04383 प्रयागराज-जौनपुर पैसेंजर और 04384 जौनपुर-प्रयागराज संगम में 30 अगस्त से 01 सितंबर तक दो अतिरिक्त कोच लगेंगे। ट्रेन नंबर 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती व 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवर संगम एक्सप्रेस में 31 अगस्त से दो सितंबर तक जनरल डिब्बे के दो-दो अतिरिक्त कोच जोड़े

लखनऊ में फ्री में रहने की सुविधा

यूपी पुलिस भर्ती के मद्देनजर लखनऊ में उम्मीदवारों को फ्री में ठहराने के लिए 29 जगह निर्धारित किए गए हैं। इन जगहों पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड की कॉपी दिखाकर रुक सकेंगे। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क रहेगी। जहां दूसरे प्रदेश और जिलों से आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी।

डीएम बनेंगे पर्यवेक्षक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्ण ने कहा कि जिलों में डीएम पर्यवेक्षक बनेंगे। हर 3 परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेगा, उड़न दस्ते भी रहेंगे। केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डिप्टी एसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर शामिल रहेंगे।

ड्रोन कैमरे से निगरानी

हर एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे से लेकर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। हर एग्जाम सेंटर के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया। हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। योगी सरकार इस बार नकल रोकने की भरपूर कोशिश में जुटी हुई है।

15 हजार नंबरों पर पैनी नजर

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के साथ-साथ अफसरों और सरकार की भी परीक्षा है। इस परीक्षा में मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी, एडीजी के साथ सभी एसपी,डीएसपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, एलआईयू आदि एजंसियां 15 हजार नंबरों पर सर्विलांस पर लगा चुकी है। साथ ही व्हाटसएप, सोशल मीडिया पर आ रही हर सूचना, अफवाह पर नजर बनाए हुए हैं।

 

Red Max Media
Author: Red Max Media

Leave a Comment