

पंजाब के अमृतसर में जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि हम अभी रेड अलर्ट पर हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों हुए घटनाक्रम के बाद अब अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। इसके साथ ही यह भी कहाहै कि अभी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं हेल्पलाइन नबंर भी जारी किए गए हैं। बता दें कि इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने भी आम लोगों से अपील की है कि वह सेना के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।
एडवाइजरी जारी
दरअसल, पाकिस्तान के सीमावर्ती शहर अमृतसर में सीजफायर उल्लंघन का खतरा बना हुआ है। हालांकि 11 मई की सुबह 5.44 बजे जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएँ नहीं। ये अपील जिलाधिकारी के द्वारा की गई है।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
इसके अलावा इसमें कहा गया है कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। कृपया सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं, घबराएं नहीं, हम आपको बताएंगे कि हम कब सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर सकते हैं। वहीं हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए जिला प्रशासन ने कहा है कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया हमारे नंबरों पर हमसे संपर्क करें। इसमें सिविल कंट्रोल रूम के लिए 01832226262, 7973867446, पुलिस कंट्रोल रूम (सिटी) के लिए 9781130666 और पुलिस कंट्रोल रूम (ग्रामीण) के लिए 9780003387 पर संपर्क किया जा सकता है।
कई शहरों में स्थिति सामान्य
इसके अलावा पठानकोट में स्थिति सामान्य लग रही है। रात के दौरान किसी भी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली है।
